How to create pdf file in mobile or computer
How to create pdf file in mobile or computer
मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं?
How to create pdf file in mobile or computer |
अगर आप भी पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं और आपको यह नहीं पता की पीडीएफ फाइल क्या होता है ये कैसे बनता है इसे कैसे यूज़ करते हैं इसका उपयोग कहां होता है। सबसे बड़ी बात यह है की पीडीएफ फाइल को हम कैसे बना सकते हैं।
पीडीएफ फाइल को आप मोबाइल और कंप्यूटर में कैसे बना सकते हैं। अगर आपको पीडीएफ फाइल बनाना सीखना है, और आप जाना चाहते हैं की पीडीएफ फाइल कैसे बनता है तो ऐसे में आपको हमारी यह पोस्ट काफी मददगार साबित होगी।
कभी ना कभी आपको इस परेशानी का सामना जरूर करना पड़ा होगा जब आपसे कहा जाता है कि आप किसी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फ़ाइल में अपलोड करें। या आप इस फोटो या इस डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करें तो ऐसे में आप बहुत परेशान हो जाते हैं और आप गूगल करने लगते हैं की आखिर हम pdf file कैसे बनाएं।
File Extensions |
अगर आपको पीडीएफ फाइल बनाना नहीं आता तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं आपको इसी बारे में बताने जा रहा हूं की पीडीएफ फाइल को हम चुटकियों में कैसे बना सकते हैं। How to make a pdf file in few minutes.
वैसे तो पीडीएफ फाइल बनाने के लिए आपको इंटरनेट पर हजारों वेबसाइट (website's) या सॉफ्टवेयर (software's) मिल जाएंगे जिनमें से कुछ वेबसाइट (website's) या सॉफ्टवेयर (software's) फ्री होंगे और कुछ वेबसाइट (website's) या सॉफ्टवेयर (software's) paid भी हो सकते हैं। जिन्हें यूज करने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।
आप इनमें से किसी भी वेबसाइट (website's) या सॉफ्टवेयर (software's) का यूज़ पीडीएफ़ बनाने के लिए कर सकते हैं। मगर हम यह नहीं कह सकते हैं कि यह वेबसाइट कितनी secure हैं मतलब यह कि यह हमारा डाटा किस तरह इस्तेमाल करते हैं इसका पता नहीं लगा सकते। तो ऐसे में हम आपको यही recument करते हैं कि आप paid सॉफ्टवेयर या paid सर्विस का ही इस्तेमाल करें।
मगर आजकल पैसे कौन देना चाहता है सभी लोग फ्री में इसका उपयोग करना चाहते हैं तो ऐसे में मैं कुछ चुनिंदा वेबसाइटों के बारे में आपको बताने जा रहा हूं जिनमें आप किसी भी फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं। चाहे वह किसी भी तरह का फाइल क्यों ना हो आप उसे आसानी से पीडीएफ फाइल में बना सकते हैं। ऐसे में आप के समय की भी बचत हो सकती है और आप घर बैठे आसानी से अपना काम कर सकते हैं।
आपके फाइल फॉर्मेट कुछ इस प्रकार हो सकते हैं जैसे -
How to Create pdf |
FORMATES OF FILE
FILE FORMAT | EXTENSION |
---|---|
IMAGE OR PHOTO | .jpg, .png, .jpeg, .psd |
MICROSOFT WORD FILE | .doc, .docx |
EXCLE FILE | .xls |
PRESENTATION | .ppt |
PLANE TEXT FILE | .txt |
PDF FILE | |
RICH TEXT FORMAT | .rtf |
MICROSOFT WORKS FILE | .wps |
तो आइए सबसे पहले हम जान लेते हैं की पीडीएफ फाइल आखिर होता क्या है? What is pdf file?
What is pdf file |
पीडीएफ फाइल(PDF File ) एक पोर्टेबल डाटा टाइप (Portable Data Type )फाइल होता है। जिसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या एंड्राइड मोबाइल या फिर इंटरनेट ब्राउजर में आसानी से ब्राउज़ (run कर सकते हैं) कर सकते हैं।
मैं आपको यहां पीडीएफ बनाने के लिए 2 तरीके बताने जा रहा हूं –
1. Offline Method
2. Online Method
1. OFFLINE METHOD :
आप ऑफलाइन (बिना इंटरनेट कनेक्शन) में भी पीडीएफ बना सकते हैं। Offline pdf बनाने के लिए भी दो तरीके हैं -(1.) इसके लिए आप एप्स का भी सहारा ले सकते हैं जो कि प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होते हैं जैसे -
1. WPS OFFICE
2. ADOBE ACROBOT READER
3. PDF CREATER
4. IMAGE TO PDF
5. CAM SCANNER etc.
इस तरह के आपको बहुत से एप्स प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जिनसे आप अपनी फाइल को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Computer Software's : अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑफलाइन पीडीएफ कनवर्टर (offline pdf converter) चाहते हैं तो आप इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे आप गूगल पर सर्च करके आसानी से Download कर सकते हैं -
How to create pdf file |
(1.) Pdf24
(2.) Free pdf converter
(3.) Acrobot Reader
अगर आप एक कंप्यूटर यूजर हैं तो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ऑफिस 2016 (Microsoft word 2016) जरूर होगा अगर नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर ले क्योंकि यह आपके बहुत काम आने वाला है इसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से पीडीएफ फाइल बना सकते हैं वह भी कुछ मिनटों में।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड 2016 में आपको एक एक्स्ट्रा फीचर मिल जाता है जोकि डॉक्यूमेंट को पीडीएफ बनाने के लिए बिल्कुल फ्री है। इसमें आप किसी भी फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।
अगर आप वर्ल्ड 2016 में कोई टेक्स्ट (text) लिखे हैं या अपने लिए Resume या CV बनाए हैं तो आप इसे भी पीडीएफ फाइल के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं। फाइल को सेव करते समय आपको ध्यान रखना है कि इसका एक्सटेंशन .Pdf में है कि नहीं यदि नहीं है तो .Pdf extension को सेलेक्ट करें और सेव (save) बटन पर क्लिक करें।
(2.) बिना एप्स के अगर आप बिना एप्स के पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं तो वह भी बहुत आसान है परंतु आपका फोन न्यू वर्जन का होना चाहिए क्योंकि यह फीचर पुराने स्मार्ट फोनों में नहीं दी जाती थी।
इसके लिए आपको जिस भी फोटो या फाइल का पीडीएफ बनाना है उसे
सिलेक्ट ( Select) करें,
इसके बाद मोर ऑप्शन (More) पर जाएं,
इसके बाद क्रिएट पीडीएफ (Create PDF )पर क्लिक करें।
आपके फाइल की पीडीएफ (.Pdf extension) के साथ तैयार है।
2. ONLINE METHOD :
ऑनलाइन पीडीएफ बनाने के लिए हजारों तरीके हैं आप किसी भी pdf बनाने वाली वेबसाइट पर जाकर अपनी फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं जैसे कि आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं -
1. How to creat pdf file
2. Hipdf
3.smallpdf.com
4. Pdf converter
5.pdf.com
(Pdf file) पीडीएफ फाइल बनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं -
Step 1 : Browser में pdf converter open करे।
Step 2 : Choose file को select करे।
Step 3 : file select करे।
Step 4 : Creat pdf button पर click करे।
Step 5 : Download करे।
अब आपका पीडीएफ फाइल बनकर तैयार है आप इसे डाउनलोड्स (downloads ) फोल्डर में जाकर देख सकते हैं।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें
और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग को भी सब्सक्राइब करें जिससे जैसे ही मैं कोई नई जानकारी शेयर करूं उसकी नोटिफिकेशन आप तक पहुंच जाए।
शेयर करे अपने सभी दोस्तों को |
No comments: