How to compress pdf file

How to Compress PDF file 


हेलो दोस्तों नमस्कार! 
                            मैं आपको बताने जा रहा हूं कि पीडीएफ फाइल के साइज को कैसे कम किया जा सकता है। कभी ना कभी आपको भी इस परेशानी का सामना जरूर करना पड़ा होगा।

How to compress pdf file
How to compress pdf file


जब कभी आप अपना फॉर्म भरने गए हो या आपको पीडीएफ फाइल ईमेल करना पढ़ा हो और तभी आपको डायलॉग बॉक्स में एक मैसेज आता है की आपकी फाइल की साइज ज्यादा है। या Your file is too large.

तब आप बहुत परेशान हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि आखिर हम इस फाइल के साइज को छोटा कैसे करें।
How to compress pdf file
How to compress pdf file


कंप्रेस का मतलब यह है कि आप अपनी फाइल के साइज को कम करें।

तो आइए सबसे पहले हम जान लेते हैं की पीडीएफ फाइल क्या होता है। पीडीएफ का फुल फॉर्म पोर्टेबल डाटा टाइप फाइल होता है।
अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं -
How to create pdf file.

How to create pdf file.
How to create pdf file


क्या आप जानते हैं कि पीडीएफ फाइल बनाना क्यों जरूरी होता है।
अगर नहीं तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा पीडीएफ फाइल बनाने से हमें यह फायदा होता है कि हम इसे कहीं भी एंड्राइड फोन या किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से ओपन कर सकते हैं पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए आपको आपके कंप्यूटर या फिर एंड्रॉयड फोन में एक पीडीएफ रीडर की जरूरत पड़ती है जो आपके फाइल को आसानी से पढ़ पाती है पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपके एंड्रॉयड फोन या कंप्यूटर में वही फोंट  (Font) हो।
IMAGE

 इस फाइल को आप कभी भी और कहीं भी easily run  करा सकते हैं। इसके लिए अलग से Font download  करने की जरूरत नहीं पड़ती। बस आपके फोन में एडोब एक्रोबैट रीडर या एक्रोबैट रीडर होना चाहिए।

पीडीएफ फाइल कंप्रेशर की सहायता से आप अपनी फाइल के साइज को बिना खराब हुए कम कर सकते हैं जिससे आपके फोन में स्पेस बचेगा। तो आइए हम जान लेते हैं कुछ जरूरी और कारगर पीडीएफ फाइल कंप्रेशर के बारे में -

पीडीएफ फाइल को कंप्रेस करने के लिए मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूं
1. Offline method
2. Online method

सबसे पहले हम ऑफलाइन मेथड के बारे में जान लेते हैं -


1. OFFLINE METHODS


1(a) Offline method for Android phone :


                           अगर आप ऑफलाइन पीडीएफ फाइल की साइज को कम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में  एक ऐप या सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना पड़ेगा तभी आप ऑफलाइन पीडीएफ फाइल कंप्रेस कर पाएंगे।
How to compress pdf file
How to compress pdf file

अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन से पीडीएफ फाइल को कंप्रेस करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ मोबाइल एप्स इस प्रकार हैं। जो गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। जिनसे आप आसानी से अपनी फाइल को छोटा कर सकते हैं -

1. PDF Compressor

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pdfcompressor.mglpub

2. Compress pdf file

https://play.google.com/store/apps/details?id=smartapps38.pdf.compressor.compress.file.pdf                               

3. I ❤️pdf

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ilovepdf.www


4. Ishan pdf manager

https://play.google.com/store/apps/details?id=ishan.pdfmanager

Etc.


1(b) Offline method for computer :


                                               अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आपको कुछ पीडीएफ कंप्रेशर सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको इंटरनेट पर कई प्रकार के सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे पर फिर भी मैं कुछ सॉफ्टवेयर के बारे में बता देता हूं जो की प्रचलित है
सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर सर्च करना होगा पीडीएफ कंप्रेशर जैसे ही आप इसे सर्च करेंगे आपके सामने हजारों वेबसाइट खुल जाएंगे आप इनमें से किसी पर भी जा सकते हैं और अपने लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं।

1. PremiPdf

2. Adobe acrobat reader

3. Adobe reader
Etc.


2. ONLINE METHOD : 


                   ऑनलाइन तरीके से आप अपनी फाइल को बहुत ही जल्दी और आसानी से उसकी साइज को कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी इसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर या ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है। आप सीधे ही वेबसाइट पर जाकर अपनी फाइल को कंप्रेस कर सकते हैं।
How to compress pdf file
How to compress pdf file


               इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना होगा ।पीडीएफ फाइल कंप्रेसर आप जैसे ही मैसेज करेंगे। आपके सामने कई वेबसाइट्स के लिंक आपको दिखने लगेंगे आप इनमें से किसी वेबसाइट पर भी जाकर अपनी पीडीएफ फाइल को कंप्रेस कर सकते हैं।

                     हम सभी वेबसाइट पर अपना डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं कर सकते क्योंकि कुछ वेबसाइट सेफ नहीं होते हैं। इन पर अपना डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना चाहिए क्योंकि यह डॉक्यूमेंट किसी के भी हाथ लग सकते हैं इसलिए सेफ्टी फर्स्ट।

हम कुछ वेबसाइटों के बारे में बता रहे हैं जिन पर आप आसानी से अपने डॉक्यूमेंट को कंप्रेस कर पाएंगे -

1. Small PDF.com

2. Olivepdf.com

3. Paidfaid.com

4. PDFcompressor.com



No comments:

Powered by Blogger.