दिमाग की बत्ती जलाएंगे ये आसान उपाय | easy tips to boost memory
दिमाग की बत्ती जलाएंगे ये आसान उपाय
easy tips to boost memory
easy tips to boost memory |
स्वस्थ मस्तिष्क में ही अच्छे विचारों का निर्माण होता है।
परीक्षा के दौरान सारी तैयारी करने के बावजूद भी हम सवालों के जवाब भूल जाते हैं और इसे याद करना आपके
लिए बेहद मुश्किल होता है?
याददाश्त से जुड़ी कई समस्याएं हैं जिन्हें हम महसूस तो करते हैं पर इनका उपचार क्या है, समझ नहीं पाते।
सिर्फ आठ सेकंड का फोकस
easy tips to boost memory |
को याद करें और उस पर कम से कम आठ मिनट तक ध्यान केंद्रित करें। यह विधि याददाश्त बढ़ाने में बहुत कारगर है।
याददाश्त को करें 'रीस्टार्ट'
कई बार कमरे में घुसने के बाद याद ही नहीं आता कि हम किस काम के लिए आए थे। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि इसके पीछे वजह यह है कि चौखट पार करने के दौरान कई बार मस्तिष्क के प्रोग्राम कंप्यूटर की तरह ही रीस्टार्ट हो जाते हैं। ऐसे में वापस लौटते वक्त अगर आप इस बात पर जोर देंगे कि आपके पास किस चीज की कमी है और आपको क्या चाहिए तो इसे याद करना आसान हो जाएगा।मुट्ठी भींचें
अगर काम के दौरान आप आजकल छोटी-छोटी बातें कुछ ज्यादा ही भूल रहे हैं तो इन्हें याद रखने का आसान तरीका है। कुछ याद करते वक्त आप अपने हाथों की मुट्ठी बनाएं और जितना हो सके उतना भींचें। अगर आप दाएं हाथ का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो दाएं हाथ की मुट्ठी कसें और अगर आप बाएं हाथ का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो बाएं हाथ की मुठ्ठी भींचें। कम से कम 45 सेकंड तक इसे करें।अच्छी नींद ले
easy tips to boost memory |
लिखने की शैली बदलें
आप जो कुछ भी अखबारों या किताबों में पढ़ते हैं, उसमें महत्वपूर्ण लगने वाले तथ्यों के नोट्स बनाते वक्त ध्यान रखें कि उनकी लिखावट अलग हो। अक्षर थोड़े बढ़े हों या अलग रंग की कलम से लिखे हों। इससे जरूरी बातें लंबे समय तक याद रहती हैं।च्वीइंग गम
कई शोधों में यह प्रमाणित हो चुका है कि 20 से 30 मिनट तक च्वीइंग गम चबाने से दिमाग तेज काम करता है। अगर च्वीइंग गम आपको पसंद नहीं है तो बिना च्वीइंग गम खाते ही मुंह चलाने का अब्यास भी उतना ही फायदेमंद है।डूडल बनाएं
easy tips to boost memory |
दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय
drinking water can sharpen your mind
easy tips to boost memory |
दिमाग की बत्ती जलाएंगे ये आसान उपाय
परीक्षा के दौरान सारी तैयारी करने के बावजूद भी हम सवालों के जवाब भूल जाते हैं।
पानी का सेवन करें –
यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के एक शोध कि पानी पीने से व्यक्ति के दिमाग 14% अधिक कारगर होता हैवैज्ञानिकों का मानना है कि पानी पीने से ध्यान भटकता नहीं है पानी पीने के बाद ध्यान को केंद्रित करना आसान होता है।
शोधकर्ता कैरोलीन एडमंड्स के अनुसार, 'अध्ययन में पाया गया कि प्यासा होने पर मस्तिष्क शरीर के अंगों को प्यास लगने का संकेत देता है। इस वजह से वह अपनी अन्य गतिविधियों पर ध्यान पूरी तरह केंद्रित नहीं कर पाता है।'
इस शोध का प्रकाशन फ्रंटियर इन ह्यूमन न्यूरोसाइंस जर्नल में हुआ है।
शोध के दौरान 34 लोगों का परीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें सीरियल बार खिलाकर और पानी के साथ सीरियल बार खिलाकर उनका मानसिक परीक्षण किया गया। इसके बाद उन्हें रात भर बिना भोजन और पानी के रखा गया और फिर उनका परीक्षण किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि प्यासे प्रतिभागियों को टेस्ट में अधिक दिक्कत हो रही थी जबकि उन्हें एक ग्लास पानी पिलाने के बाद उनके दिमाग के कार्य करने की गति में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
Collage Student दिमाग तेज कैसे करे
जिस तरह से हमारे हाथों की पांचों उंगली बराबर नहीं हो सकती क्या हम सभी एक जैसे नहीं हो सकते हैं उसी तरह से हमारा दिमाग की सभी बच्चों के जैसा या सभी लड़कों के एक जैसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता किसी का दिमाग पढ़ाई के अंदर तेज होता है किसी का कमजोर होता है किसी का दोनों तरह का होता है तो यदि आप का दिमाग पढ़ाई में थोड़ा कमजोर है तो आप को इस प्रतिस्पर्धा की दुनिया में आपका दिमाग का तेज होना बहुत ही जरुरी है आज के समय में हम किसी भी तरह की क्षेत्र में बात कर लेते हैं उसी क्षेत्र में दिमाग की बात होती है हमारा दिमाग तेज है तो हम उसके बारे में सभी जानकारी याद रख सकते हैं और बता भी सकते हैं क्योंकि जब हमारा शरीर यह हमारा दिमाग कमजोर होता है तो हमारे द्वारा कुछ भी पूछे जाने पर हमारा दिमाग एकदम से बंद हो जाता है और वह जानकारी हमें नहीं दे पाता और हमारे साथ के लड़के उस चीज को बताने के लिए नहीं चूकते इस तरह से हम कई बार स्कूल या कॉलेज लाइफ में पीछे रह जाते हैं दूसरे लड़कों के मुकाबले में तो यदि आपके पास आपके दिमाग के अंदर फुल पावर है तो आप को इस तरह कोई भी दिक्कत नहीं होती और आप बड़े से बड़े काम को बहुत ही आसानी से और बिना किसी दिक्कत के आराम से कर सकते हैं उस दिक्कत से आप बाहर निकल सकते हैं आपको किसी तरह की परेशान होने की जरूरत नहीं होती है आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.
Mind Game–
easy tips to boost memory |
Dhyan Lagaye –
easy tips to boost memory |
Challanges Ko Accept Kare –
अगर आपको किसी दूसरे आदमी या किसी दूसरे स्टूडेंट या किसी दूसरे कर्मचारी से कभी चैलेंज मिलता है या आपको व चुनौतियां मिलती हैं तो आपको उनके चैलेंज को एक्सेप्ट करना चाहिए उन की चुनोतियों को मानना चाहिए उसके ऊपर आपका दिमाग बहुत तेजी से काम करेगा अगर आप इन चुनौतियों को स्वीकार करते हैं तो आप उस चीज के ही बारे में सोचेंगे जिससे कि आपका दिमाग उसके लिए आगे की सोचने लगता है आप आगे काम करने के बारे में सोचते हैं ताकिआप और सब लोगों से आगे निकल सके इसलिए आपको दिमाग के लिए सबसे बढ़िया है यही तरीका है.
Puri Nind –
ये एक ऐसा तरीका है जो कि आपकी सेहत बनाने के लिए बहुत ही अच्छा होता है और इस तरीके का इस्तेमाल रंग को गोरा करने के लिए भी किया जाता है और अगर आप नींद को अच्छी तरह से लेते हैं और पूरी नींद लेते हैं तो आप का दिमाग बहुत अच्छे से काम करेगा क्योंकि अगर आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत है या आप किसी भी तरह के काम के बोझ को सहन नहीं पा रहे हैं तो पहले आपको उसके बारे में सोचने से पहले कुछ देर नींद लेनी चाहिए ताकि आपका दिमाग़ बिल्कुल शांत हो जाए और फिर आप उठ कर मुंह धो कर फिर दोबारा से उस चीज के बारे में सोचा आपको इसके बारे में बहुत ही अच्छे से समझ में आ जाएगा इसलिए नींद एक ऐसी चीज है जो कि हमारे शरीर की सभी चीजों को फायदा करती है.Excitement Wali Chize Dekhe –
easy tips to boost memory |
दिमाग तेज़ करने के घरेलू नुस्खे
(memory tez karne ke upay )
इन सभी के अलावा आपको घरेलू कुछ नुक्से मैं आपको बता दो जिससे कि आप अपने दिमाग को भी तेज कर सकते हैं और आप को ज्यादा कुछ करने की भी जरुरत नहीं होगी तो मैं आपको नीचे कुछ ऐसे घरेलू नुक्से बताओ जिससे की आपके दिमाग को बहुत फायदा होगा.
Very nice bro
ReplyDeleteSanDisk Cruzer Blade 32GB USB Flash Drive
ReplyDeletehttps://amzn.to/2IPMpvB
इस लेख को बनाने के लिए धन्यवाद, इससे हमें बहुत कुछ सीखा है। यह जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक है। इस बीच, यदि आप सर्वोत्तम दिमाग तेज करने के घरेलू उपाय के बारे में जानने चाहते है तो यहां जाएं। धन्यवाद और आप पर भगवान की कृपा हो!
ReplyDelete