NAD ID registration full process

What is NAD ID | How to fill NAD form | Uses of NAD | NAD ID Registration full Process.

NAD ID Registration full process
NAD ID Registration full process


NAD ID kya hai | Ise banana kyu jaruri hai| Iska istemal kaise hoga | Full Detail about NAD ID.


आज के समय में सभी यूनिवर्सिटी चाहे वह स्टेट बोर्ड हो या सेंट्रल बोर्ड हो उन में पड़ने वाले सभी छात्रों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि उन्हें अपनी एक (NAD ID) एन ए डी आईडी बनाकर देनी है। ऐसा न करने पर छात्र या छात्रा का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा और उनका रिजल्ट रोक दिया जाएगा एडमिशन लेते समय या फाइनल एग्जाम के समय यदि आप एन ए डी आईडी का कॉपी जमा नहीं करते तो आपको फाइनल एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा यहां तक कि आपको प्रवेश पत्र भी नहीं दिया जाएगा।

What is NAD ID ? क्या है nad Id?


एनआईडी भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक स्कीम है जिस का फुल फॉर्म नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी होता है।
NAD ID Registration full process
NAD ID Registration full process


NAD - NATIONAL ACADEMIC DEPOSITORY.

अब आप n.a.d. आईडी के द्वारा ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके द्वारा आप ऑनलाइन रिजल्ट को देख सकते हैं। और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

UGC (University Grands Commission) : इंडिया में जितनी भी यूनिवर्सिटीज चलती हैं, उन्हें यूजीसी (UGC - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ही चलाती है। इसकी कुल 6 ब्रांच हैं इन्हीं छह ब्रांच के द्वारा इंडिया में जितनी यूनिवर्सिटी चलती हैं, उन सभी का संचालन होता है। 
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि एन ए डी आई डी क्या होता है।


Why NAD ID is required? NAD आईडी क्यों जरूरी है?


यूनिवर्सिटीज में पड़ने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि nad id registration की एक फोटो कॉपी अपने कॉलेज में जमा करें तभी उनका अंकपत्र और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। NAD ID ना होने पर आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा और आपकी फीस भी वापस नहीं की जाएगी। और साथ ही अंक पत्र भी नहीं दिया जाएगा। आप अपना रिजल्ट NAD की वेबसाइट पर ही देख पाएंगे।


Benefits of NAD ID Registration |NAD ID के फायदे।


जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं या आपको जब जरूरत पड़ती है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तो आपको अपने डाक्यूमेंट्स को इकट्ठा करके वेरिफिकेशन के लिए ले जाना पड़ता है जो कि काफी मुश्किल काम है और आप अपनी डॉक्यूमेंट को सभी जगह इस प्रकार नहीं ले जा सकते। यदि आपका डॉक्यूमेंट कहीं खो जाता है या किसी दुर्घटना में वह खराब हो जाता है या यूं कहें कि आपका मार्कशीट का हार्ड कॉपी पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है और आप बहुत परेशान हो जाते हैं और आप कुछ नहीं कर पाते। 

                                     - तो ऐसे में आपको एन ए डी आईडी आपके हर मुश्किलों को दूर कर सकती है।
 आपको एन ए डी आई डी रजिस्ट्रेशन से निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं
इस पर आपका सर्टिफिकेट सुरक्षित रहेगा और ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा।

सर्टिफिकेट के खो जाने का डर नहीं रहेगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आपका समय बचेगा

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आपको किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप दौड़ भाग करने से भी बच सकते हैं।

आपको अपने रिजल्ट की हार्ड कॉपी कहीं भी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके द्वारा आप दुनिया के किसी भी हिस्से में अपना सर्टिफिकेट या रिजल्ट को देख सकेंगे।


NAD ID Registration Process


एन ए डी ( NAD ID ) रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना होगा।
आप गूगल पर NAD  Registration टाइप करके सर्च करें। सबसे पहले वेबसाइट आपको मिल जाएगी।
NAD ID Registration full process
NAD ID Registration full process


जिसका लिंक हमने आपको नीचे दे दिया आप उस पर क्लिक करके उस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

👇👇👇

https://nad.ndml.in/NAD/newStudentRegistrationScreen.html

कि आप इसके बाद आपको रजिस्टर Resister ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

यदि आपको आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करना है तो आप डाउनलोड आधार पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप आधार कार्ड की वेबसाइट uadi पर पहुंच जाएंगे।

इसके बाद आप डाउनलोड आधार पर क्लिक करें इसके बाद आपके फोन पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

इसके बाद आधार कार्ड की वेबसाइट पर एंटर ओटीपी में अपना ओटीपी भरे इसके बाद इंटर प्रेस करें आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

आपको शेयर कोड डालना होगा और आपको शेयर कोड याद भी रखना होगा ताकि जब आप आधार कार्ड अपलोड कर रहे हो तब उसे शेयर कर सकें।

इसके बाद अपलोड आधार कार्ड पर क्लिक करें और शेयर कोड डालें।

इसके बाद  आपको पर्सनल डिटेल्स और कम्युनिकेशन डिटेल्स आदि भरने को कहा जाएगा।

इसके बाद आप आपका यूजरनेम और पासवर्ड बनने को कहा जाएगा जिसे आपको हमेशा याद रखना है।

NAD ID Registration full process
NAD ID Registration full process

आपको यूजरनेम Username और पासवर्ड Password ऐसा रखना है जिसे आप हमेशा याद रख सकें क्योंकि यही यूजर नेम और पासवर्ड आपके डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखता है। और इसी के द्वारा आप अपने सर्टिफिकेट को देख सकते हैं।

Username and Password


NAD ID Registration full process
NAD ID Registration full process
आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर लॉगइन करते समय वही यूजरनेम और पासवर्ड पूछा जाएगा जिसे आपने पहले भरा था।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे और भी लोगों के साथ शेयर करें और साथ ही ब्लॉग पर दिखाई दे रहे फॉलो Follow बटन पर क्लिक करके हमारे ब्लॉक को फॉलो करें। यदि आपको इससे जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं मैं जल्द ही उसका समाधान आपको देने की कोशिश करूंगा
NAD ID Registration full process
Add your comments in comment box


यदि ईमेल सब्सक्रिप्शन करना चाहते हैं तो आप ईमेल डालकर ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ताकि जैसे ही मैं कोई नई जानकारी  ताकि जैसे ही मैं कोई नई जानकारी शेयर करूं उसका नोटिफिकेशन आपके पास सबसे पहले पहुंच जाए।

No comments:

Powered by Blogger.